Message Board

Dr.Prakash Bangani
(President)

I share Joy with you as you choose SJSPA in pursuit of higher studies.I also congratulate the parents foe their vision and sacrifice in having enabled you to scale the heights of academic excellence and bringing pride and glory to your self and your family.

Shri Hansraj Jain
(Managing Trustee)

युवा विद्यार्थी उच्च शिक्षा के साथ-साथ अपने संस्कारों को अक्षुण्ण बनाए रखें एवं अपने मूल्यों का ह्रास न होने दें। कर्तव्यनिष्ठ कर्मठ इन्सान बन लक्ष्य से भटके नहीं। आपके बेहतर भविष्य की कामना करता हूँ।

Shri Paras Bohra
(Secretary)

शैक्षणिक ज्ञान के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान भी प्राप्त करना आवश्यक है। अतः सिद्धान्तों को व्यवहार में लाना चाहिये और इस समन्वय के साथ अपनी मंजिल की ओर आगे बढ़ना चाहिये। मेरा विश्वास है कि हमारी संस्था छात्र-छात्राओं को इस प्रकार का मार्गदर्शन करने में सदैव अग्रणी रहेगी।

Shri Manish Surana
(Treasurer)

अल्प समय में ही इस संस्थान ने इन्दौर तथा आसपास के क्षेत्रों में उत्कृष्ट शैक्षणिक केन्द्र होने की छवि बनाई है, यह प्रसन्नता का विषय है। अधोसंरचना के मामले में भी महाविद्यालय निरंतर प्रगति पर है। मैं फाउन्डेशन सोसायटी की ओर से समस्त स्टाफ को बधाई तथा छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ देता हूँ।

Shri Sanjay Jain Mogra
(Advisor)

On behalf of SJSPA management and Governing Body, I warmly welcome you to the premises of the most promising center of higher education in Indore.

Shri Chandanmal Chourdia
(प्रमुख मार्गदर्शक)

शिक्षा, धर्म, संस्कार एक विद्यार्थी के जीवन की नींव होती है, श्री जैन श्वेताम्बर प्रोफेशनल एकेडमी में विद्यार्थियों का सम्पूर्ण विकास हो तथा उनका जीवन शिक्षा, धर्म तथा संस्कारों से ओतप्रोत हो, यही शुभकामनाएं।

Shri Achal Choudhary
(Technical Adviser)

Education helps the student to realize his potentialities and to get success in each and every field. In today’s era of professionalism, the institute is providing training for gaining self-confidence, employment, and social status and to gain confidence enough to attain success in future endeavors.

Dr. Ashish Kumar Mehta
(Principal)

Every invention,success and discovery is preceded by milions of cabs of impossibilities. But only those who can see the invisible ,think the impossible can do the "impossible".I wish prosperous and happy life to all of you.